नदीम हत्याकांड: हत्यारोपी मां-बाप के बाद दो बेटे भी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में मध्य गंग नहर की पटरी के पास 28 मार्च की सुबह एक युवक kaका शव पड़ा मिला था। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिटी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था और उसकी पहचान कर मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित दो हत्यारोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस इससे पहले गुरुवार को दोनों आरोपी भाइयों के पिता, मां व पिता के साथी को गिरफ्तार कर जल भेज चुकी है।
निर्माणाधीन पुलिया के नीचे 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुरुवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शमशाद उर्फ कल्लू पुत्र हसमुद्दीन, बिल्किश पत्नी शमशाद उर्फ कल्लू निवासी गण विक्रम एनक्लेव बच्चा कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद तथा पुनीत वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी नंद नगरी थाना नंद नगरी ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया था। आरोपी शमशाद ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था जो बार-बार उसकी पत्नी को परेशान करता था जिससे तंग आकर उसने 27 मार्च को हत्या की साजिश रची। अपने साथी पुनीत, पत्नी बिल्किस और दो पुत्रों अकबर तथा शहजाद के साथ नदीम को मौत के घाट उतार दिया और शव यहां लाकर फेंक दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों वांछित हत्यारोपी सगे भाइयों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी शाहदरा से गिरफ्तार किया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
