मेरठ कॉलेज इन्नोवेटर्स क्लब के कोऑर्डिनेटर बनें हापुड़ निवासी नदीम

0
334









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मेरठ कॉलेज इन्नोवेटर्स क्लब की जिम्मेदारी तीन लोगो को सौंपी गई है जिसमे हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव नलीहुसैनपुर निवासी मौ. नदीम भी शामिल हैं। नदीम के साथ गौरव शर्मा, मौ. अल्तमस को क्लब के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम को मेरठ कॉलेज के प्रिंसिपल ने शनिवार को सम्मानित किया और IQAC हेड डॉ० नीरज, फिजिक्स डिपार्टमेंट के एच ओ डी० डॉ० पी एस नेगी, डॉ० मनोज, डॉ०पवन, डॉ० सचिन, डॉ०राजबीर ने मेरठ कॉलेज इन्नोवेटर्स क्लब की टीम को बधाई दी। मेरठ कॉलेज इन्नोवेटस क्लब का लक्ष्य समय-समय विज्ञान की तकनीकी से रूबरू कराना है। इस क्लब से मेरठ कॉलेज में आने वाले समय में बच्चों को जोड़ा जाएगा और विज्ञान की दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा। क्लब का लक्ष्य तकनीकी क्षेत्र में देश-प्रदेश को विश्व स्तर पर नंबर वन बनाना है। क्लब की जिम्मेदारी मौ नदीम, गौरव शर्मा व मौ अल्तमस को सौंपी गई है। तीनों एमएससी फिजिक्स के छात्र हैं। नदीम को कोऑर्डिनेटर, गौरव को मुख्य सेक्रेटरी और अल्तमस को सेक्रेटरी नामित किया गया है।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here