हापुड़ नगर पालिका परिषद हापुड़ के लिए नामित पांच सभासदों को कुर्सी संभालने का बेसब्री से इंतजार है। शपथ न होने के कारण नामित लोग अपने नाम के साथ सभासद नहीं लिख पा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि लाकडाउन के कारण नामित सभासदों को अभी शपथ नहीं दिलाई जा सकी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने हापुड़ के भाजपा कार्यकर्ताओं डा.रमेश अरोरा, जगदीश प्रधान,कविता बाना, श्यामेंद्र त्यागी, अजय भास्कर को नगर पालिका हापुड़ में नामित सभासद मनोनीत किया है।
R.O. रिपेयरिंग के लिए संपर्क करें:
