एन.एस.एस कैम्प में शिवार्थियों ने किया श्रमदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एसएसवी डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने विद्यालय परिसर में श्रमदान द्वारा सफाई अभियान चलाया। इस शिविर में महाविद्यालय के करीब 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए है और यह शिविर 4 मार्च तक चलेगा। शिविर हापुड़ के अम्बेडकर नगर में स्थापित डा.भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल परिसर में लगाया गया है। शिविर में शामिल छात्र-छात्राएं स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे है।
शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डा.हरि ओम सिंह ने शिविरार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन, पौष्टिक भोजन के सेवन के बारे में खास बातें बताई।