हापुड़ में तेल सरसों के दाम गिरे

0
3814
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़ में तेल सरसों के दाम गिरे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में आई गिरावट का असर में भी देखने को मिल रहा है, सात ही सरसों के बेहतर उत्पादन की खबरों से भी मंदी का रुख बना है। हापुड़ में भी सरसों के तेल के दाम थोक में 20 रुपए लीटर तक हो गए है, परंतु फुटकर विक्रेता ग्राहक को लुटने में लगे है।

हापुड़ के प्रमुख खाद्य तेल व्यापारी ललित कुमार अग्रवाल छावनी वालों ने बताया कि हापुड़ में थोक में सरसों का तेल 110 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। फुटकर वालों के पास पुराने स्टाक होने के कारण सरसों तेल ऊंचा बिक रहा है। साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया ने आगामी तिमाई में खाद्य तेलों के भाव और गिरने की आशंका जताई है। कुछ नामचीन कम्पनियों ने बीस रुपए लीटर भाव करने की घोषणा भी कर दी है।

ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन : नगर सेवक सुनील गर्ग