हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बृहस्पतिवार को पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में डीटीओ ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी रोगी से टीबी की जांच और उपचार का शुल्क न वसूला जाए और हर रोगी का नोटिफिकेशन अवश्य कराया जाए। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में आने वाले रोगियों में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण वाले रोगियों की जांच अवश्य कराई जाए। कोर कमेटी की बैठक में मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसीपल डा. एनके पाठक, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के हेड डा. नरेश कुमार, डा. राजेंद्र सैनी, डा. हर्ष सिंह, डा. अंबरीश, डा. इरा सिंह, डा. जुगल कुमार अग्रवाल और डा. आरूषि कुमार के अलावा क्षय रोग विभाग से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हसमत अली मौजूद रहे।
डीटीओ डा. सिंह ने मेडिकल कॉलेज में संचालित डीआरटीबी (ड्रग रेसिस्ट टीबी) सेंटर का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि मल्टी ड्रग रेसिस्ट टीबी के रोगियों को भर्ती कर उपचार दें। इसके साथ ही डीटीओ ने और क्षय रोगियों को गोद लेकर सामाजिक व भावनात्मक सहयोग करने की भी अपील की। डा. सिंह ने मेडिकल कॉलेज द्वारा पहले से गोद लिए गए क्षय रोगियों को दिए जा रहे पुष्टाहार और नियमित दवा खाने के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि क्षय रोगियों को समय – समय पर भावनात्मक सहयोग भी प्रदान करते रहें। डीटीओ डा. सिंह ने कहा- कोमोर्बिड क्षय रोगियों, यानि एचआईवी या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित रोगियों की सभी जांच निशुल्क कराएं।
हरकस्तूरी चेरिटेबल ट्रस्ट ने 24 क्षय रोगी गोद लिए