हापुड: कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला हापुड़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निसार खान ने लोगों के साथ मिलकर कोरोना महामारी के भीषण संकट को देखते हुए शहर के वार्ड नम्बर 41 में मकानों को सैनिटाइज कराया जिसमें बुलंदशहर रोड स्थित मनसा देवी मंदिर, पीर बहाउद्दीन स्थित जामुन वाली मस्जिद, ट्रस्ट गुरुद्वारा नानक, बुलंदशहर रोड स्थित बड़ा मदरसा आदि जगह शामिल हैं।
इसके साथ ही शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सैनिटाइज कराने का कार्य कर भाईचारे की मिसाल कायम की। पूरे जनपद में कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई के इस कदम को सराहा जा रहा है और जमकर तारीफ भी की जा रही है।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
