कालेज में किया गया मशरूम उत्पादन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान डिग्री कॉलेज सिंभावली में चल रहे मशरूम प्रोडक्शन यूनिट, पादप रोग विज्ञान विभाग में मशरूम की हार्वेस्टिंग की गयी। साथ ही, इस मशरूम की पैकेजिंग और गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई।
पादप रोग विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. कुँवर ज़ीशान खान ने बताया कि यह जिले के किसी भी डिग्री कॉलेज में स्थापित पहली यूनिट है। इससे क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिलेगा और किसान भाई यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। भविष्य में स्पॉन प्रोडक्शन भी किया जा सकता है।
पैक किए गए मशरूम विभागाध्यक्ष द्वारा प्राचार्य डॉ. विजय गर्ग तथा अन्य प्रोफेसरों को भेट किए गए।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

