VIDEO: सिखैड़ा के किसान के हत्यारे गांव के ही निकले

0
1086






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के गांव सिखैड़ा में तीन दिन पहले हुई एक किसान की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा व रस्सी बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि 27 जून को किसान बिजेन्द्र कुमार अपने खेत पर जामुन के पेड़ के नीचे नलकूप के पास चारपाई पर लेटा था तभी गांव सिखैड़ा के गोविंदा, टीटू व नरदेव आ पहुंचे जिन्हें देखकर बिजेंद्र गालियां देने लगा। इससे पूर्व भी बिजेन्द्र आरोपियों को कई बार गालियां दे चुका था। आरोपियों ने गालियों को अपनी बेइज्जती माना और बिजेन्द्र की हत्या का मन बना लिया।

तीनों आरोपियों ने किसान बिजेन्द्र की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गोविंदा, टीटू, नरदेव को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल डंडा व रस्सी बरामद की है।

Our Trending Story: हापुड़: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार सर्राफ गौरव अग्रवाल कौन है? जानें

Mummy’s Kitchen : लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here