हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नगर पालिका हापुड़ के प्रकाश विभाग पर विभिन्न प्रकार की पांच स्काइ लिफ्ट गाड़ियां हैं जो बिजली के विद्युत पोल पर लाइट लगाने, लाइट बदलने आदि के कार्य करती हैं। जानते हैं कि यह 5 वाहन कितना डीजल पीते हैं।
सूत्रों के अनुसार पांचों वाहन 12 सौ लीटर डीजल प्रति माह पी जाते हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि इनमें से कोई न कोई वाहन खराब रहता है जिसकी मरम्मत के बिल लाखों रुपए में नगर पालिका द्वारा अदा किए जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः- नगर पालिका के सबसे ज्यादा ठेके किसे मिले
ये भी पढ़ेः- नगर पालिका हापुड़ के वाहन पी गए दो करोड़ से अधिक का डीजल
ये भी पढ़ेंः- डा. मुखर्जी की प्रतिमा के पुनः स्थापना पर नपाहा 38 लाख खर्च करेगी
ये भी पढ़ेः- नगर पालिका चहेतों को पहुंचा रही है लाभ
ये भी पढ़ेः- नगर पालिका हापुड़ ने वृक्षारोपण पर 53 लाख रुपए खर्च किए
ये भी पढ़ेः- नगर पालिका के सीसीटीवी कैमरे कहां गए
ये भी पढ़ेः- जानें, कैसा है नगर पालिका हापुड़ के विकास का एजैंडा
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
