नगर पालिका हापुड़ कांवड़ियों की सेवा पर खर्च करेगी 25 लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के तत्वावधान में बुधवार की अपराह्न कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी ने फीता काट कर व पूजन के साथ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद व कर्मचारी उपस्थित थे। यह शिविर 15 जुलाई तक चलेगा। शिविर मे कांवड़ियों की सेवा के लिए दूध, फल, भोजन, व चिकित्सा आदि का प्रबंध किया गया है। नगर पालिका परिषद हापुड़ कांवड़ सेवा कैम्प पर करीब 25 लाख रुपए खर्च करेगी। इस आश्य का प्रस्ताव परिषद अपनी प्रथम बोर्ड बैठक 21 जून को पास कर चुकी है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि