हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। ऐसे में सभी जीत का दम भर रहे हैं लेकिन कुर्सी तक का सफर तय करना भाजपा के लिए आसान नहीं लग रहा है। यदि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के आंकड़ों पर निगाह डाली जाए तो प्रकाश में आएगा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन सीट पर ही जीत हासिल की। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर भाजपा की हार हुई। इन सीटों पर भाजपा के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।
पिलखुवा: 8 वोट से निर्दलीय ने भाजपा को हराया:
वर्ष 2017 में पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद भाजपा की प्रत्याशी रही लज्जारानी गर्ग आठ वोट से हार गई जिन्हें 9828 वोट मिले थे जबकि विजयी प्रत्याशी को 9836 मत प्राप्त हुए थे। कहा जाता है कि पिलखुवा में भाजपा में गुटबाजी काफी हद तक हावी है।
बाबूगढ़: तीन डिजिट में सिमट कर रह गया आंकड़ा:
बाबूगढ़ नगर पंचायत की बात करें तो चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने मुकेश अग्रवाल को मैदान में खड़ा किया। मुकेश अग्रवाल को मिले वोट महज तीन डिजिट में ही सिमट कर रह गए। मुकेश कुमार अग्रवाल को 554 वोट मिले जबकि उनसे ज्यादा मत निर्दलीय उम्मीदवार राज प्रताप को मिले जिन्हें 852 वोट पड़े जबकि विजयी उम्मीदवार जगवीर सिंह गुर्जर बसपा से मैदान में उतरे जिन्होंने 1233 मतों के साथ भाजपा को करारी हार दी।
गढ़: सपा-बसपा ने दिया कड़ा मुकाबला:
यदि गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका के आंकड़ों पर निगाह डालें तो वहां भाजपा ने विजय शर्मा को चेयरमैन पद के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा। चुनावी रण में विजय शर्मा को 5684 मत मिले जबकि सपा के रूपेश पंडित 121 वोट पीछे रह गए जिन्हें कुल मिलाकर 5563 वोट मिले। वहीं विजयी प्रत्याशी सोना सिंह ने बसपा के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की जिन्होंने 7076 वोट हासिल किए।
होगा कड़ा मुकाबला:
आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि भाजपा के लिए जीत आसान नहीं होगी जिन्हें निर्दलीय व अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने जबरदस्त टक्कर दी।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर