हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला कोटला सादात में 10 जनवरी को 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मुआबिया का कानपुर में काक लियर इम्प्लांट होगा। यह इम्प्लांट 14 फरवरी को होगा। बता दें कि चार वर्षीय मुआबिया सुनने और बोलने में असमर्थ है जिसके चलते उसका काकलियर इम्प्लांट कराने का फैसला लिया गया था जिसके सफल होने के बाद मुआबिया सुन और बोल सकेगा।