हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण गोविल गुरुवार को हापुड़ भ्रमण पर रहे जहां उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधे लगाए। सामाजिक अधिकारिता शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए और ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ सांसद का जोरदार स्वागत किया।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल गुरुवार की सुबह हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित हापुड़ ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए। सभी को पर्यावरण एवं जैव विविधता के बारे में जागरूक किया और संकल्प लिया कि वह पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ उनके रखरखाव का भी ध्यान रखेंगे।
इसी के साथ ब्लॉक कार्यालय में सामाजिक अधिकारिता शिविर में नि:शुल्क सहायक उपकरण भी वितरित किए गए जिससे दिव्यांगजनों को जीवन जीने में आसानी हो। उपकरण वितरण करने के पश्चात सांसद हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित हापुड़ रोडवेज डिपो पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इन बसों में मतनौरा-मुरादपुर-मलकपुर-श्यामपुर-जरोठी होकर गाजियाबाद-मोहन नगर-कौशांबी तक चलने वाली बसें शामिल हैं। इसके बाद सांसद अरुण गोविल अग्रसेन भवन में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद अरुण गोविल ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और अभी तक किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इन कार्यक्रमों के दौरान डीएफओ हापुड़ अर्शी मलिक, हापुड़ फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
