सांसद दानिश ने लोकसभा में उठाई गांव बिगास की समस्या

0
309









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में गांव बिगास के लिए ईबीएस बाबूगढ़ छावनी डिपो के बीच एक किलो मीटर लम्बे मार्ग को बनाने का मुद्दा उठाया।

सांसद ने लोकसभा में कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। सड़क निर्माण पर आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने अपना निर्णय वापिस ले लिया था। अब सड़क की हालत जर्जर है कि गर्भवती महिला नहीं निकल सकती। सांसद ने रास्ते के निर्माण की मांग की है। बता दें कि गांव बिगास जनपद हापुड़ का गांव है और अमरोहा-गढ़ संसदीय क्षेत्र का अंतिम गांव है।

चक्की के शुद्ध और ताजे आटे की FREE HOME DELIVERY: 9897726380





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here