
सांसद अरूण गोविल को दिगम्बर जैन मुनि से मिला आशीर्वाद
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): हापुड-मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने रविवार को प्रातःकाल हापुड के मेरठ रोड के नमोस्तु भवन पहुंच कर दिगम्बर जैन मुनि 108 आचार्य नमोस्तु सागर महाराज जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन मुनिराज ने सांसद अरूण गोविल के हाथ पर कलावा बांधकर आशीर्वाद दिया। गुरू भक्त सुधीर जैन तथा सुधीर जैन टप्पू ने सांसद को माल्यार्पण कर मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया। समारोह का संचालन अनिल जैन ने किया। आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने कहा कि राजनीति में धर्म से जुड़े लोगो को आगे आना चाहिए, रामायण टी वी सीरियल में भगवान राम का किरदार कर अरूण गोविल ने अपनी पहचान बनाई है। सांसद अरूण गोविल ने कहा कि दिगम्बर जैन मुनि का हापुड नगर में मगंल चातुर्मास होना नगरवासियो के लिए सौभाग्य की बात है। उनके तप,संयम, त्याग, ज्ञान का लाभ नगरवासियो को मिल रहा है। गुरू भक्त योगेश जैन, सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, अशोक कुमार जैन, अभिषेक जैन, गौरव जैन, प्रदीप जैन, संदीप जैन, मनीष जैन, सुधीर जैन संरक्षक सदस्य, पुलकित जैन, सुनील जैन,पंकज जैन,राजीव जैन, अर्चित जैन, मीनू जैन मनीषा जैन, गरिमा जैन, प्रगति जैन, नीता जैन, विनोद बाला जैन,विशाल जैन, अरिहंत जैन, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली, मोहन सिंह, पवन गर्ग, मनोज तोमर, अमित शर्मा, नरेश मिश्रा, शशी गोयल आदि उपस्थित थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
