गुड़ व वायदा कारोबारी के निधन पर शोक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रमुख गुड़ व वायदा कारोबारी पंकज अग्रवाल का बुधवार को निधन हो गया। वह गत दिनों से बीमार थे। व्यापारी के निधन की खबर से उनके आवास पबर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार बृजघाट गंगातट पर किया जाएगा। हाजिर गुड़ व वायदा कारोबार में पंकज अग्रवाल की एक अलग ही पहचान थी।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065