
आवारा पशु की चपेट में आए बाइक सवार, तीन घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर आवारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह तीनों लोग एक ही परिवार के हैं जिन्हें धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मामला सोमवार का है जब एक बाइक पर सवार हो आए तीन लोग जैसे ही मसूरी-गुलावठी मार्ग पर पहुंचे तो गांव ककराना के पेट्रोल पंप के समीप अचानक बाइक के सामने निराश्रित पशु आ गया। आवारा पशु की चपेट में आने से दिल्ली निवासी सुरेश पुत्र सोमवीर, उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। तीनों बाइक से गांव भटियाणा जा रहे थे। सड़क हादसे के दौरान सुरेश के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। तीनों का उपचार चल रहा है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























