हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली के गांव सबली में स्थित एक फार्म हाऊस का बदमाश ताला तोड़कर मोटर व जनरेटर आदि सामान चोरी कर ले गए।
नई शिवपुरी हापुड़ के गगनदीप बाटला का गांव सावली की ड्रीमलैंड कॉलोनी में फार्म हाउस है। किसी वक्त बदमाश फार्म हाउस में आ घुसे और बदमाशों ने रसोई व कमरों आदि के ताले तोड़ डाले। बदमाश फार्म हाउस से मोटर व जनरेटर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
