विशाल कैटर्स की माता जी की रस्म पगड़ी 7 जून को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अग्रणी कैटर्स विशाल गोयल हरे कृष्ण पानी वालों की माता जी स्व. उषा गोयल की रस्म पगड़ी बुधवार, 7 जून-2023 को मनोहर रीजेंसी गढ़ रोड हापुड़ पर होगी।
इस दिन सुबह 8 बजे हवन, ब्रह्मभोज अयोध्यापुरी निवास पर व सहभोज तथा रस्म पगड़ी दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मनोहर रीजेंसी गढ़ रोड हापुड़ पर होगी । नगर के व्यापारियों ने शोक संदेश भेजकर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT