
बहन के होने वाले पति के साथ भागी दो बच्चों की मां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक मुकदमा दर्ज किया। दर्ज मुकदमे के अनुसार एक महिला अपनी बहन के होने वाले पति के साथ फरार हो गई जो घर में रखे जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो पर महिला को बहला-फुसला कर ले जाने के आरोप के मुकदमा दर्ज किया है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले जनपद बुलंदशहर के थाना देहात क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ संपन्न हुई थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी साली का रिश्ता मोनू पुत्र सूखा निवासी गांव पोडरी कोतवाली देहात बुलंदशहर के साथ तय हुआ था। मोनू उसकी पत्नी से फोन पर अक्सर बातचीत करता और उसे मिलने के लिए बुलाता था। इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़ित की पत्नी से मिलने लगा। 12 नवंबर की सुबह 7:00 बजे मोनू अपने भाई लोकेश के साथ महिला को बहला फुसलाकर ले गया। महिला घर से सोने चांदी की पाजेब और 50 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























