
बाबूगढ़ में मां चंडी महारानी की पालकी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली
हापुड़, सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में रविवार को श्री चंडी महारानी की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। वहीं पुलिस ने भी महिला श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया।
छठे नवरात्रि के अवसर पर मां चंडी महारानी की पालकी शोभायात्रा बाबूगढ़ के विभिन्न भागों से होकर गुजरी। जिस भी इलाके में पालकी यात्रा पहुंची। भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मैया को पान, मिठाई, फल आदि का भोग लगाया। इस अवसर पर भजनों की धुन पर भक्त जमकर थिरक और अपनी आस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर आदित्य गर्ग, मोहित गुप्ता, शरद सिंगल, तरुण गुप्ता, सचिन गर्ग, सचिन सक्सेना, तरुण शर्मा, राजा गोयल, मुकुल, ललित, इस्माइल आदि उपस्थित रहे।
दिल्ली से मात्र 80 किलोमीटर दूर, छह लाख में बुक करें 50 गज का प्लॉट: 9899722241
























