धूमधाम से निकाली गई मां चंडी जी की शोभा यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा राम नवमी के अवसर पर गुरुवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा फ्रीगंज रोड पर स्थित देवी मंदिर से शुरू हुई जो हापुड़ के रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा, पक्का बाग से होते हुए श्री चंडी मंदिर पहुंची जहां पालकी यात्रा ने विश्राम किया जबकि शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए मेरठ गेट पुलिस चौकी से होते हुए मंडी पाटिया स्थित बाबा खाटू श्याम जी मंदिर पर पहुंची जहां शोभायात्रा ने विश्राम किया। जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। मोर से सजी चंडी मैया की पालकी को धूप से बचाने के लिए श्रद्धालु हाथों में टेंट लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा में तिरंगा और मैय्या का झंडा देश भक्ति और आस्था को दर्शा रहा था। इस दौरान प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा में श्याम खाटू, मां काली, राधा कृष्ण, बाबा महाकाल आदि की झांकियां निकाली गई। मां काली का अखाड़ा देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर रियान पब्लिक स्कूल के करीब 80 छात्रों भी शोभायात्रा में शामिल हुए। बता दें कि शोभायात्रा बाबा खाटू श्याम जी मंदिर पर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया जबकि मां चंडी जी की पालकी ने श्री चंडी धाम पर विश्राम किया। इस अवसर पर महेंद्र पोपट, नवीन आनंद, अखिल अग्रवाल, अनुज सिंघल, महेश ट्याला, विनीत, मनु गर्ग, अंकित कौशिक, शुभम, दीपेश वत्स, केशव शर्मा, सचिन शर्मा आदि भक्त उपस्थित रहे।