बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में मां-बेटे घायल

0
58








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के पास स्थित सिमरौली के हनुमान मंदिर के सामने स्कूटी और बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान स्कूटी पर सवार 21 वर्षीय आदित्य शर्मा पुत्र अमोल शर्मा और उनकी माता 42 वर्षीय मोनिका शर्मी पत्नी अमोल शर्मा घायल हो गए। स्कूटी सवार मां-बेटे के घायल होने पर बाबूगढ़ पुलिस ने उन्हें सरकारी गाड़ी से हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घायल के परिजनों के मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर घायलों के रिश्तेदार मोहित शर्मा भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घायलों का हाल जाना।
मामला गुरुवार का है जब सिमरौली कट के पास बाइक व स्कूटी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान स्कूटी पर सवार मां-बेटे घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here