हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण जारी है। इसी कड़ी में बाबूगढ़ में स्थित केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां लगभग 40 से अधिक छात्रों को भरोसे की वैक्सीन लगाई गई। विद्यालय के प्रिंसिपल के एन शर्मा का कहना है कि कैंप में छात्र उत्साहित होकर हिस्सा ले रहे हैं। यह अभियान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और स्थानों पर जारी है जिसका उद्देश्य सभी को कोरोना संक्रमण से दूर रखना है।