VIDEO: कार्तिक मेले में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

0
198







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में 12 दिन तक चलने वाले गढ़ कार्तिक पूर्णिमा मेले में दुकानदार, श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया है। रेतीले मैदान पर दुकानें सजने लगी है। फायर ब्रिगेड, जिला पंचायत, बाढ़ खंड आदि के शिविर लगने शुरू हो गए हैं। वहीं जिला पंचायत के अधिकारियों ने सदर मार्ग से लेकर विभिन्न सेक्टरों तक जाने वाले मार्ग का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते वर्ष कोरोना के कारण मेला नहीं लग पाया था। इस बार मेले में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मेला रोशन करने के लिए 10,000 एलईडी बल्बों की व्यवस्था की गई है। बता दें कि मंगलवार आज से तिगरी गंगा मेला शुरू हो रहा है। जहां सफाई और पेयजल का ध्यान रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान आला अधिकारी लगातार निरीक्षण कर बैठक कर रहे हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम उठा रहे हैं।

सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here