हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह हापुड़ पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम में करीब 10 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि निकाय चुनाव में खड़े भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में सीएम वोट करने की अपील करेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के सामने किसी तरह की लड़ाई नहीं है। कोई टक्कर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव में जीत हासिल करेगी और चारों निकायों में कमल खिलेगा।