सड़क हादसे में मोपेड सवार व्यक्ति की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली-गढ़ रोड पर स्थित पक्का बाग मंडी के पास एक बाइक और मोपेड की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान मोपेड सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जसरूप नगर निवासी शिवम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसके 45 वर्षीय पिता मनोज कुमार मोपेड पर सवार होकर किसी काम से गढ़ रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह पक्का बाग मंडी के पास पहुंचे तो अनियंत्रित बाइक से मोपेड की टक्कर हो गई। सड़क हादसे के दौरान उसके पिता मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में मनोज कुमार की मौत हो गई।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

