हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के भगवती गंज निवासी मोहन गोयल उर्फ मोनू पुत्र विजेंद्र गोयल का गाजियाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शनिवार को अस्पताल में हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और थाना सिहानी गेट गाजियाबाद को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। रविवार की सुबह मृतक का अंतिम संस्कार हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित चौराखी पर किया जाएगा। विजेंद्र कुमार गोयल के पुत्र मनोज कुमार गोयल ने बताया कि उनके छोटे भाई मोहन गोयल को गले के मस्से के ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद एक अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया था जहां ऑपरेशन से पहले सारे टेस्ट कराए गए। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने लापरवाही बरती और मोनू की असमय मृत्यु हो गई। यदि चिकित्सक लापरवाही ना बरतते तो मोनू की मौत ना होती।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधक काफी देर तक उन्हें गुमराह करता रहा। अस्पताल के पास स्थित पैथोलॉजी लैब के प्रतिनिधि ने भी चिकित्सकों का साथ दिया। इसके बाद आहत परिजन थाने पहुंचे और सिहानी थाना गेट पुलिस को मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार चौराखी पर किया जाएगा। परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।