
हापुड, सूवि (ehapurnews.com): जिलाधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में गठित समिति मोनाड विश्वविद्यालय के फर्जी अंक तालिका मामले की सुनेगी जनसामान्य की शिकायत।
संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा अनुभाग-1, के द्वारा मोनाड विश्वविद्यालय, हापुड़ द्वारा फर्जी अंकपत्र / डिग्री बनाने / बांटने के प्रकरण की जाँच हेतु जिलाधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जो दिनांक 28.11.2025 को मोनाड विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर उक्त प्रकरण में जनसामान्य से सुनवाई व ब्यान दर्ज करेगी।
अतः समस्त जन सामान्य से अपील की जाती है कि मोनाड विश्वविद्यालय, हापुड़ द्वारा फर्जी अंकपत्र/डिग्री बनाने / बांटने के प्रकरण के संबंध में कोई भी व्यक्ति कुछ कहना चाहता है तो वह दिनांक 28.11.2025 को प्रातः 10:00 बजे कुलपति, मोनाड विश्वविद्यालय के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना ब्यान दर्ज करा सकता है।



























