
मोनाड यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण: 30 दलाल चिन्हित, 60 से आधिक निशाने पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के अनवरपुर में स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी में डिग्रियां और मार्कशीट के हो रहे फर्जीवाड़े का खुलासा एसटीएफ ने किया। अब एसटीएफ दलालों को आड़े हाथों लेने की तैयारी में है। इसके लिए एसटीएफ ने कुछ कोड को डिकोड किया है। 100 में से लगभग 30 दलालों को चिन्हित कर उन्हें निशाने पर लिया गया है। जल्द ही एसटीएफ की जांच का दायरा बढ़ेगा।
ज्ञात हो कि बुधवार को भी एसटीएफ ने मोनाड विश्वविद्यालय पर छापा मार कार्रवाई की थी और तीन घंटे तक रिकार्ड खंगाले थे। टीम पहले भी कई बार छापामार कार्रवाई कर चुकी है और मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें यूनिवर्सिटी का मालिक विजेंद्र हुड्डा भी शामिल है। टीम को छापे के दौरान कुछ रजिस्टर मिले थे जिसमें अलग-अलग जिलों, राज्यों के 100 से ज्यादा लोगों के नाम और पता लिखे हुए हैं। उनके साथ लेनदेन का कुछ हिसाब भी लिखा है। माना जा रहा है कि यह सभी दलाल है जो जरूरतमंद को यूनिवर्सिटी तक जोड़ने का काम करते थे। 30 दलालों को चिन्हित कर लिया गया है। अन्य कोड को डिकोड किया जा रहा है।
रिद्धिमा मेकओवर करवा चौथ के लिए लेकर आए हैं स्पेशल ऑफर, 499/- से शुरू: 7417707350

























