
जेल से भगाने के प्रयास के मामले में मोनाड का मालिक बिजेंद्र भी बनाया गया आरोपी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित मोनाड विश्वविद्यालय के मालिक बिजेंद्र हुड्डा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। फर्जी मार्कशीट और डिग्री के मामले में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद बिजेंद्र हुड्डा को जेल से भगा ने की साजिश में दोनों सिपाहियों के साथ आरोपी बनाया गया है। इस मामले में बिजेंद्र हुड्डा का नाम शामिल कर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
गाजियाबाद के एसीपी कवि नगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 4 अक्टूबर को सिपाही राहुल और सचिन, बिजेंद्र को जेल से भगाने के लिए तलबी लेकर पहुंचे थे। मामले की जांच का दायरा बिजेंद्र तक पहुंचा है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बिजेंद्र की भूमिका सामने आई है जिसके बाद उसे भी आरोपी बनाया गया है।
बताया जाता है कि बिजेंद्र जेल में बैठकर अपने साथियों की मदद से यह पूरी साजिश कर रहा था। वह अपने लोगों की मदद से दोनों से सिपाहियों के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि दोनों सिपाही नियमों का उल्लंघन कर जेल गए थे जबकि उनकी ड्यूटी थी ही नहीं। दोनों पुलिस कर्मियों के साथ बिजेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है। यह भी जांच जारी है कि आखिर आरोपी पुलिसकर्मियों को तलबी का आदेश कैसे प्राप्त हुआ?
संतोष कुमार सर्राफ एंड सन लेकर आए हैं ‘अल्ट्रा लाइट वेट ज्वैलरी’ आपके बजट में: 8218841053

























