हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि दो जनवरी को उसके पिता स्कूटी पर सवार होकर हापुड़ से घर लौट रहे थे। गांव के पास मोदीनगर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर गांव के ही समीर ने वाहन से उसके पिता की स्कूटी में टक्कर मार दी और फरार हो गया। सड़क हादसे के दौरान पीड़िता के पिता के पैर की हड्डी टूट गई थी। परिजन जब अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत का नाम सुनकर आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने दो जनवरी की देर रात पीड़ित के यहां जमकर बवाल काटा। आरोपी पक्ष के साकिब, साहिल, रशीद, समसू, समीर और सलीम जबरन पीड़िता के घर में घुस आए और अभद्रता शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर जमकर मारपीट की। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। मदद के लिए पीड़िता ने शोर मचाया। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457