हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत मौहल्ला चैनापुरी में शुक्रवार की रात को विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अयोध्यापुरी पुलिस चौकी हापुड़ पर रोष व्यक्त किया।
नागरिकों ने बताया कि ट्रांसफार्मर फूंक गया था शुक्रवार की दोपहर को नया ट्रांसफार्मर रख गया। बिजली कर्मी आए और चैनापुरी की लाइन काट कर चले गये, जबकि निकट के मौहल्ला अयोध्यापुरी में बिजली सप्लाई जारी रही। चैनापुरी की लाइन काटने से इलाके में अंधेरा छा गया और गुस्साए लोगों ने अयोध्यापुरी पुलिस चौकी पहुंच कर विरोध व्यक्त किया।