हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिससे सैकड़ों राहगीरों को राहत मिलेगी। चार करोड़ रुपए की लागत से हापुड़ में मोदीनगर रोड की मरम्मत कराई जाएगी। हापुड़ में मेरठ रोड फ्लाईओवर से सरावा अड्डे तक सड़क का निर्माण होगा जो हापुड़ लोक निर्माण विभाग की सीमा में आती है। शेष हिस्सा गाजियाबाद लोक निर्माण विभाग की सीमा में आता है। ऐसे में हापुड़ लोक निर्माण विभाग नो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण करेगा। बता दें कि इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन सड़क पर गहरे गड्ढे होने की वजह से वाहन चालकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। ऐसे में नौ किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिससे जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622