जनपद हापुड़ के सील्ड क्षेत्रों में मोबाइल कैश सुविधा उपलब्ध

0
2554









हापुड़: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा  25 मार्च 2020 से संपूर्ण भारतवर्ष में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसमें कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार नकदी उनके दरवाजे तक मुहैया कराने हेतु जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशानुसार अग्रणी बैंक प्रबंधक के माध्यम से जनपद के केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, जिला सहकारी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक तथा पोस्ट ऑफिस द्वारा जनपद के सील एरिया में लॉकडाउन अवधि में मोबाइल कैश वैन एवं मोबाइल एटीएम के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कैश निकालने की सुविधा डोर टू डोर प्रदान की जा रही है। जिन लोगों का बैंक खाता आधार से लिंक है उन व्यक्तियों को अंगूठा एवं आधार कार्ड नंबर अंकित कर कैश दिया जा रहा है।

इस कडी में बुधवार को पिलखुवा में सील एरिया में मोबाइल एटीएम/ मोबाइल कैश वैन से 210 ट्रांजैक्शन के माध्यम से 6 लाख 89 हजार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसी क्रम में कार्य करते हुए  27 अप्रैल 2020 से 24 जून 2020 तक मोबाइल कैश वैन/मोबाइल एटीएम वैन द्वारा जनपद के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण सील एरिया में कुल 14056 ट्रांजैक्शन के माध्यम से 373 लाख 98 हजार की कैश सुविधा जरूरतमंद लोगों को प्रदान की गई। जिसमें मोबाइल केश वैन द्वारा हापुड़ बुलंदशहर रोड 5256 ट्रांजैक्शन के माध्यम से 121 लाख ₹31 हजार, पिलखुवा में 6699 ट्रांजैक्शन के माध्यम से 200 लाख 65 हजार, गढ़मुक्तेश्वर में 1216 ट्रांजेक्शन द्वारा 21.88 लाख रुपये, ग्राम कुराना में 670 ट्रांजेक्शन द्वारा 26.84 लाख रुपये तथा ग्राम बक्सर में 215 ट्रांजेक्शन द्वारा 3.3 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। यह सुविधा  जाती रहेगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here