हापुड के रोगी को विधायक ने दिलाई 5 लाख की मदद
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड के कविश को विधायक विजयपाल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपए की मदद दिलाई है।यह धनराशि आर्थिक सहायता रू 500000 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-414 / मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2024 दिनांक 13/11/2024 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-RBI 3192432811634 दिनांक 13/11/2024 के माध्यम से अस्पताल निदेशक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) को भेज दी गयी है जिसकी संदर्भ संख्या 14120424000034 है।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483