
हापुड़ के रोगी को विधायक ने दिलाई एक लाख की मदद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आर्थिक संकट से जूझ रहे हापुड के एक रोगी को हापुड विधायक विजयपाल आढती ने सीएम कोष से एक लाख रूपए की आर्थिक मदद दिलाई है।
विधानसभा क्षेत्र हापुड़ के अशोक कुमार को विधायक द्वारा लिख गए संबंधित पत्र पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू100000 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-488/ मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2025 दिनांक 14/11/2025 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-/ XUTR/RBISN00148110820 दिनांक 14/11/2025 के माध्यम से अस्पताल अधीक्षक, अस्पताल संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को भेज दी गयी है, जिसकी संदर्भ संख्या 14117525002965 है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























