हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध होर्डिंग का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब सत्ताधारी पार्टी से जुड़े एक होर्डिंग ने सुर्खियां बटोर ली है। सत्ताधारी पार्टी के हुक्मरानों ने बिना किसी संकोच के साइन बोर्ड पर ही अपनी दीवाली की शुभकामनाएं चिपका दी जिससे हापुड़ में भाजपा की किरकिरी हो रही है।
बता दें कि हापुड़ की नवीन मंडी में आने वालों के लिए लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर साइन बोर्ड लगाया हुआ है जिससे कोई न भटके। लेकिन इस बोर्ड पर भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने अपनी शुभकामनाएं चस्पा कर दी है। अवैध रुप से लगाए गए इस बोर्ड को लेकर शहर में राजनीति शुरु हो गई है। हर कोई भाजपा की आलोचना कर रहा है। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि सत्ताधारियों ने सत्ता के नशे में जो किया वह सही नहीं है। देखना होगा कि शहर में ये बोर्ड राजनीति किस ओर मोड़ेगा?
लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390
