यूपी के 8 साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का विधायक ने किया उद्घाटन

0
175








यूपी के 8 साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का विधायक ने किया उद्घाटन
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिला प्रशासन हापुड़ द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनोहर रीजेंसी गढ़ रोड हापुड में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को विधायक सदर विजय पाल आढ़ती ने फीता काटकर समापन किया।इसके उपरांत विधायक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के उपरांत विधायक द्वारा प्रत्येक प्रदर्शनी स्टॉल पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी निरीक्षण के उपरांत विधायक द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यूपी के उपयोगी 8 वर्ष रिपोर्ट कार्ड एवं उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक पुस्तकों का मैं सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस को जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजी गई सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भजन गा कर आकर्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 8 वर्ष सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति को लेकर सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है उन्होंने प्रत्येक घर में गैस सिलेंडर, विद्युत कनेक्शन, हर घर जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था, मातृत्व जननी योजना के तहत लाभान्वित तथा महिलाओं की गोद भराई रसम इत्यादि अन्य सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को उपलब्ध कराई जा रही है के विषय में लोगों को जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान जनपद हापुड़ के विभिन्न विभागों में संचालित योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को अलग-अलग योजनाओं हेतु प्रमाण पत्र एवं चेक वितरित किए उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाले स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक कलाकारों एवं कार्यक्रम व्यवस्थापको को बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता जिला पंचायत श्रीमती रेखा नागर,जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि व आम जनमानस उपस्थित रहे।

20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here