विधायक ने गंगा सेंटर का उद्घाटन किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव बिगास में सोमवार को गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन गढ़ के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया व जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया औऱ किसानों को मिठाई खिलाई गई।
विधायक हरेंद्र तेवतिया ने विश्वास जताया है कि गन्ना सेंटर खुलने से किसान लाभान्वित होंगे। विधायक ने गंगा में दूध की धार लगाकर गढ़-गंगा मेले में सकुशल सफलता की कामना की।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
