हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती की मौजूदगी में उनके गनर और एक समर्थक ने पैट्रोलपंप के एक कर्मचारी को जमकर पीटा। गनर की दबंगई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार की है जब हापुड़ से बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती गढ़ रोड पर स्थित पैट्रोल पंप पर पहुंचे। पंप पर विजयपाल आढ़ती के गनर और उनके समर्थ का कर्मचारी से विवाद हो गया बस फिर क्या था विधायक साहब के गनर और समर्थक ने सोचे समझे बिना पैट्रोलपंप के कर्मचारी पर जमकर घूसों की बरसात कर दी। सबसे बड़ी बात ये है कि इस दौरान विधायक विजयपाल आढ़ती तमाशा देखते रहे और उन्होंने अपने गनर और समर्थक को रोकने की कोशिश नहीं की। दबंगई का ये वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
Deewan और DPS की बुक पर 20% की छूट. 9528182700, 9457100571
