विधायक ने किया नीट पास छात्र का अभिनंदन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के ग्राम मनसुरपुर निवासी वीर सिंह जाटव के पुत्र नितिन सागर के नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विधायक विजयपाल आढती ने अपने आवास पर स्वागत एवं अभिनंदन किया और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विधायक ने छात्र को माल्यार्पण कर अपने हाथों से मिठाई खिलाई।छात्र का परिवार भी गदगद हो उठा।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
