
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): “मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं पेठे की 25 से अधिक वैराइटियां जहां एक ही छत के नीचे आपको पेठे के साथ-साथ, पेठे की खीर बिस्कुट, नमकीन की तमाम वैरायटी मिलेंगी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9456458713 या 9720932379 पर.
“मिठास द पेठा शॉप” हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर देवी मंदिर के पास और कमल दोसा प्लाजा के सामने स्थित है जहां से आप पान पेठा, सैंडविच पेठा, गुलाब लड्डू, केसर अंगूरी, पाकीजा, मांगो पान और भी तमाम वैरायटी खरीद सकते हैं। यहां आने वाले ग्राहकों को पेठे का स्वाद खूब भा रहा है।
मीठास द पेठा शॉप के संचालक मनोज कौशिक ने बताया कि पेठा काफी शुद्ध माना जाता है जो चीनी पेठा और फ्लेवर से बनता है। त्यौहार के सीजन में आप भी पहुंचे मिठास द पेठा शॉप पर और रिश्तों में घोले मिठास…























