हापुड से गायब व्यापारी सकुशल मिला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड से गायब व्यापारी सुधांशु अग्रवाल सकुशल अपनी बहन के घर दिल्ली पहुंच गया है।भाई सुधांशु अग्रवाल के सकुशल वापस आने पर परिवार में हर्ष है।परिवार जनो ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।वह स्वर्ग आश्रम रोड पर कृष्णा नगर में रहते है।