हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित मामा ढाबे पर तीन बदमाशों ने हवाई फायरिंग की जिससे यात्रियों में दहशत की स्थिति बन गई। जानकारी मिलने पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
मामला मंगलवार की रात करीब 9 बजे का है जब एक बुलेट बाइक पर तीन युवक रॉन्ग साइड मामा यादव के ढाबे पर पहुंचे जिसके बाहर खड़े होकर एक युवक ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पांच राउंड हवाई फायरिंग की गई जिसके बाद तीनों युवक मौके से भाग खड़े हुए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।