
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शनिवार की दोपहर एक ट्रक और गाड़ी में मामूली भिड़ंत हो गई। इस दौरान हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने यातायात व्यवस्था को संभाला और जाम खुलवाया।
जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हशुपुरा निवासी ट्रक चालक रामकुमार सिंभावली मिल से गन्ना लेकर जा रहा था। इसी दौरान सैदपुर गांव से अपनी पत्नी के साथ मेरठ जा रहे राहुल कुमार के कार सामने आ गई जिसके बाद दोनों वाहनों में हल्की टक्कर हुई। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला और जाम खुलवाया।

























