हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव पीरनगर और राजपुर की मढ़ेया के किसानों ने शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भराव का काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। हालात यह है कि तालाब से मिट्टी खोदी जा रही है और तालाब में अब नीचे पानी भी आने लगा है। मानकों के विपरीत मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास शुरू किया। प्रधान पिंटू मावी उर्फ संदीप कुमार का कहना है कि गांव पीरनगर और राजपुर की मढ़ेया के जंगल के बीच मौजूद तालाब से मानक के अनुसार मिट्टी नहीं उठाई जा रही। ठेकेदार मनमाने ढंग से मिट्टी का खनन कर रहे हैं जिसकी वजह से किसानों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया जो मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास शुरू किया। इससे पहले गुरुवार को भी किसानों ने गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भराव का काम रुकवा दिया था। हालांकि अधिकारी के समझाने के बाद काम शुरू हुआ लेकिन शुक्रवार को भी ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने मांग की कि किसानों के पट्टे पूरे किए जाएं। तालाब की मेनबंदी हो। साथ ही नियमों का पालन कर मिट्टी का खनन किया जाए।
भाकियू (भानु) की मांग है कि
1:- खसरा नंबर 608 क और खसरा नंबर 609 ङ में जो तालाब है सबसे पहले उसकी मेड बंदी की जाए
2:- तालाब के चारों तरफ आवागमन के लिए 16 फुट का रास्ता छोड़ा जाए
3:- ग्राम पंचायत पीर नगर की जितनी भी भूमि हाईवे में अधिकृत हुई है और उसके बदले में जो भूमि मिली है वह कब्जा मुक्त करा कर ग्राम पंचायत पीरनगर को दी जाए
4:- सभी पट्टेधारक किसानों को उनके खसरे में उनके पट्टे दिए जाएं
5:- सभी किसानों की भूमि उनके रकबे के अनुसार रकबा पूरा किया जाए
6:- जब तक तालाब की मेडबंदी ना हो तालाब की खुदाई बंद की जाए ।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851