हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। दृश्यता कम होने की वजह से वाहन डिवाइडर पर चढ़ रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से सामने आया है जहां उपेड़ा गांव में कुचेसर चोपला के अंतर्गत कोहरे के कारण एक छोटा हाथी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। राहत की बात यह रही कि चालक ने वाहन को समय रहते कंट्रोल कर लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मामला सोमवार की सुबह का है जब एक छोटा हाथी कोहरे के चलते दुर्घटना का शिकार हो गया और डिवाइडर पर जा चढ़ा। राहत की बात यह रही कि इस दौरान चालक को चोट नहीं आई। सड़क हादसे को देख कर राहगीर रुके और चालक को बाहर निकाला। इस दौरान मिनी टेंपो का पीछे का टायर क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन का आगे का शीशा भी टूट कर विखर गया लेकिन चालक को सुरक्षित देख सभी ने राहत की सांस ली।