हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक नासमझ ने मोहल्ला जवाहरगंज की एक चलती हुई गली में बीचो-बीच स्कूटी खड़ी कर दी और स्कूटी लॉक कर कहीं चला गया जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान लोगों ने हॉर्न बजाकर स्कूटी के स्वामी को भी बुलाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं आया जिसके बाद मजबूरी में लोगों ने खुद ही स्कूटी उठाकर साइड रखी जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। ज्ञात हो इस तरह की तस्वीर हापुड़ के कोठी गेट से भी सामने आई थी जहां एक नासमझ ने सड़क के बीचो-बीच बाइक खड़ी कर दी थी।
मामला गुरुवार का है जब दिल्ली रोड पर स्थित तहसील चौपले के पास मौजूद बंद पड़े पेट्रोल पंप के बराबर वाली गली में एक स्कूटी सवार किसी कार्य से जवाहरगंज पहुंचा जहां युवक ने बिना सोचे समझे सड़क के बीचो-बीच स्कूटी खड़ी कर दी जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया। सकरी गली होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हुई जिसके पश्चात अन्य वाहन पर सवार होकर आए लोगों ने खुद ही स्कूटी हटाई और वाहनों का आवगमन शुरू हुआ।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878